Second test match between India and Sri Lanka started with the toss held in the ground of Nagpur. Sri Lanka won the toss and choose to bat first. Sri Lanka' s captain Dinesh Chandimal says that the pitch is favorable to do batting and hence chooses to bat first. Before this even in the first test match, Sri Lanka won the toss and chose to do fielding first, but now Dinesh Chandimal says the pitch is favorable for batting, so we will be going for batting first. Know updates of match in details in this video, watch video.
भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज नागपुर में शुरू हो रहा है. इस मैच में टॉस श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच को लेकर श्रीलंकाई टीम के कप्तान ने कहा कि मौसम और पिच बल्लेबाजी करने के लिए बेहतर है, इसलिए हमने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. इस सीरीज के पहले मैच में भी टॉस श्रीलंकाई टीम ने जीता था और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. इस ख़बर से जुड़ी तमाम अपडेट जानें इस वीडियो में.